सभी पंचायतो में चलेगा हम का सदस्यता अभियान - Newslollipop

सभी पंचायतो में चलेगा हम का सदस्यता अभियान

WhatsApp Image 2025-01-12 at 5.34.21 PM

संवाददाता ।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का एक बैठक लोक शक्ति शिक्षण केंद्र के प्रांगण में रविवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रामईश्वर मांझी ने की बैठक में गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने पर विचार विमर्श किया गया इसमें निर्णय लिया गया की पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय के नेतृवत में विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पंचायतो में कर्मवार सदस्ता अभियान चलाया जाऐगा इसके आलावे आगामी 9 फरवरी को कपसिया उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्त्ता सम्मलेन सह भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाऐगा

जिसमे भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम मंत्री श्री जीतन राम मांझी बिहार सरकार के माननीय मंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, के आलावे कई गणमान्य लोग भाग लेंगे इसके लिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांच सदस्यये कार्यक्रम समिति का निर्माण किया गया रामईश्वर मांझी के नेतृव में यह समिति कार्य करेंगी इस बैठक में ऊपरहुली वार्ड सदस्य टुनु मांझी, धनंजय मांझी, अरविन्द मांझी, शिवशंकर मांझी, के साथ साथ अन्य लोग रहे मौजूद