संगठन के पैड का दुरुपयोग किया जाता है तो संगठन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी - Newslollipop

संगठन के पैड का दुरुपयोग किया जाता है तो संगठन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी

संवाददाता ।

आज दिनांक 31 मार्च 2025 को राजीव नगर रोड नंबर 06 स्थित आदीदेव मंदिर परिसर मे दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान मे एक आम सभा नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लालटूना झा की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई । सर्वसहमति से पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीनाथ सिंह के द्वारा किए जा रहे मनमानी एवं 1024.52 एकड़ भूमि के निवासियों के हीत के विरुद्ध कार्य करने की निन्दा की गई ।

आम बैठक मे सर्वसम्मति से श्री श्रीनाथ सिंह को संगठन से निष्कासित कर दिया गया साथ ही यह निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा संगठन के पैड का यदि दुरुपयोग किया जाता है, तो संगठन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी ।आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1024.52 एकड़ मे निर्मित मकानों को टोकन मनी के आधार पर पूर्ण – स्वामित्व देने के लिए सरकार से किये गए अनुरोध को सर्वसहमति से अनुमोदित किया गया ।