श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं का केसपा भ्रमण – हिमांशु शेखर

WhatsApp Image 2025-01-15 at 6.57.30 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया ) – टिकारी प्रखंड अंतगर्त माँ तारा नगरी केसपा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैl आज बौद्ध भिक्षु भंते उदय के नेतृत्व में श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु मुथान्ना तिलक और कपिला सहित पांच सदस्यों की टीम ने केसपा गांव का भ्रमण किया l भंते उदय ने कहा कि वे पूर्व में भी श्रीलंका के पर्यटकों के साथ केसपा गांव में आए थे lग्रामीण प्रो. अरुण शर्मा एवं विक्रम कुमार ने उन्हें गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया l सर्वप्रथम बौद्ध भिक्षुओं ने माँ तारा देवी मंदिर, लोकेश्वर बुद्ध मंदिर, कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की आदम कद प्रतिमा एवं गरुड़ -विष्णु मंदिर का दर्शन किया l विदेशी श्रद्धालुओं ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को खुले आकाश में देखकर चिंता प्रकट किया, एवं कहा कि श्रीलंका में भी भगवान विष्णु की पूजा किया जाता है l

उन्होंने कहा कि पहली बार गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु का दर्शन कर रहा है l यह प्रतिमा अद्भुत हैl भंते उदय ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को एक मंदिर का स्वरूप देना चाहिए एवं इस संपूर्ण क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिएl उन्होंने बताया कि केसपा के पश्चात वे लोग घेजन और कौआकोल गांव भी जाएंगेlप्राचीन काल से यह गांव हिंदू और बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है, लेकिन आज तक राजनीतिक उपेक्षा की वजह से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका है l इस गांव में पर्यटन की असीम संभावना है l पर्यटन के विकास से आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलते हैं l ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने सरकार से चैत्र नवरात्र के दौरान माँ तारा महोत्सव प्रारंभ कराने की मांग किया है l

You may have missed