शेरघाटी के नए अंचलाधिकारी उषा कुमारी ने किया पदभार ग्रहण - Newslollipop

शेरघाटी के नए अंचलाधिकारी उषा कुमारी ने किया पदभार ग्रहण

b09f03f8-a05e-4952-8e2e-a0d2cbd6d866

CHANDAN.

शेरघाटी। अंचलाधिकारी उषा कुमारी ने किया पदभार ग्रहण किया मालूम हो कि इसके पूर्व को किसी जिले में राजस्व पदाधिकारी के पद पर तैनात थे।जिन्हें प्रमोशन के बाद शेरघाटी के नए अंचलाधिकारी का पद ग्रहण किया है।वही पदभार ग्रहण करने के बाद निवर्तमान सीईओ सुधीर कुमार तिवारी एवं निवर्तमान राजस्व पदाधिकारी शुभम कुमार वर्मा ने उन्हे गुलदस्ता देकर स्वागत किया।


उक्त दौरान मौजूद कर्मचारी विश्वनाथ कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार के अलावे अमीन उपासना कुमारी, कंचन कुमारी आदि भी मौजूद थी।