शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यशाला में लोकसभा प्रत्याशी के जीत को लेकर हुआ मंथन - Newslollipop

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यशाला में लोकसभा प्रत्याशी के जीत को लेकर हुआ मंथन

96c3da23-8a4e-4172-8cf5-a589a0011c34

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में एनडीए गठबंधन के मंगल भवन में एक कार्यशाला हुआ है ।जिसमें शिवहर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता तथा समर्थित जदयू नेत्री व शिवहर लोक सभा प्रत्याशी लवली आनंद को एनडीए की कार्यशाला मे जीत सुनिश्चित कराने को लेकर एक स्वर से हुंकार भरी गई है। बिहार सरकार के आए हुएएनडीए की कार्यशाला में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एमएलसी खालिद अनवर, एवं कई विभागों के मंत्री, पूर्व सांसद शिवहर आनंद मोहन, शिवहर विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक,पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन सहित एवं शिवहर लोकसभा के सभी 6 विधानसभा के विभिन्न पार्टियों के जिला अध्यक्ष ,पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एमएलसी खालीद अनवर, लोकसभा प्रत्याशी लवली आनंद के एनडीए के कार्यशाला में पहुंचने पर उन्हें स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में एनडीए के विभिन्न घटक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद।