शिवहर डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता - Newslollipop

शिवहर डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता

60df4a51-c35a-4057-9c00-22b233467484

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —–जिले में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनज़र ज़िला पदाधिकारी शिवहर श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में SVEEP अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डिग्री कॉलेज शिवहर में छात्र-छात्राओ के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ छात्र-छात्राओ को अपना मताधिकार के संबंध में जानकारी दी गई एवं जो छात्र-छात्रा 18 साल के हो गये हैं या होने वाले हैं वे जल्द से जल्द अपना वोटर कार्ड के लिये रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करेंगे।


ज़िला पदाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मतदान सबका संवैधानिक अधिकार है एवं सबको निर्वाचन में अपना मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। वहाँ उपस्थित छात्र-छात्रा को जो 18साल पूरे कर चुके है उन्हें अपना वोटर कार्ड हेतु आवेदन करने का निदेश दिया।मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुणाल, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप सुश्री चाँदनी सुमन, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी सुश्री अंशु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर मो० राहिल,प्राचार्य श्री अजय कुमार , छात्र-छात्रा एवं अन्य उपस्थित रहे।