शकूराबाद में बा॑स काटने को लेकर चचेरे भाई ने एक बूजूर्ग के साथ तीन लोगों को बुरी तरह किया जख्मी

b3adfb36-2cdc-4ef8-b02a-b1b9faa1578f

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसनपुरा में वांसबाडी काटने के विवाद को लेकर एक एक बुजुर्ग व उनके दो पुत्रों को उनके चचेरे भाई ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित महेश शर्मा ने बताया की हम खटाल का व्यवसाय करते हैं, जिसके कारण लड़ना झगड़ना नहीं चाहते जिसका फायदा उठाकर हमारे चचेरे भाई द्वारा हमेशा , मेरे साथ मारपीट किया करता है ,तो वहीं आज सुबह हम अपने जमीन के वंसबाडी से बांस काटने गए ,इसी दरम्यान चचेरे भाइयों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। फबड़ा एवं ईट से हमला कर हम सभी को घायल कर दिया दिया। तथा जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

You may have missed