वैश्य समाज की महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन महोत्सव - Newslollipop

वैश्य समाज की महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन महोत्सव

WhatsApp Image 2024-08-01 at 7.08.05 PM

संतोष कुमार ।

वैश्य समाज की महिलाओं ने रजौली बाजार ठाकुरबाड़ी स्थित केहरी लाल बरनवाल सेवा सदन में हरियाली सावन महोत्सव मनाया।बरनवाल महिला समिति रजौली की अध्यक्ष सरिता बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित हरियाली सावन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन के चित्र के पास दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की।हरी साड़ियों में सजी महिलाएं अपने-अपने हाथों में एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइनों में मेहंदी लगाकर हरियाली सावन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंची थी जो कार्यक्रम को काफी खूबसूरत बना रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=HZ7VkZyFZkw
हरियाली सावन महोत्सव में हरी साड़ी हरी चूड़ी, हरी बिंदी, हरी नेल पॉलिश से खूबसूरत, आकर्षक व मनमोहक अंदाज में सजी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महिलाओं ने एक-दूसरे की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी का बाल रूप धारण किए बच्चों को झूला झुलाया।हरी साड़ियों में सजी महिलाएं झूला झूलने के समय बाल रूप में सजे भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के चारों ओर घूम-घूम कर झूम-झूम कर नृत्य कर रही थी जो देखने में काफी खूबसूरत, आकर्षक व मनमोहक लग रहा था और हरियाली सावन महोत्सव कार्यक्रम में चार चांद लगा रहा था।
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में बरनवाल समाज के साथ-साथ वैश्य समाज की महिलाएं हरियाली सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस बार भी वैश्य समाज की महिलाओं ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में हरियाली सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर सावन की हरियाली का जमकर लुत्फ उठाया।
मौके पर समिति की सचिव ललिता देवी,सह सचिव प्रमिला देवी, कोषाध्यक्ष रीना कुमारी, सीमा कुमारी, सीमा बरनवाल, अंशु रूपम, अर्चना बरनवाल, ममता बरनवाल, निधि बरनवाल, राखी बरनवाल, विभा बरनवाल, कुमारी अलीशा बरनवाल, स्वीटी बरनवाल समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।

You may have missed