वैश्य चेतना समिति के द्वारा एमएलसी जीवन कुमार का बाराचट्टी में मनाया गया सम्मान समारोह

105ccd6e-2540-4b74-94fd-6cd76ebbf658

अर्जुन केशरी ।

गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के गजरागढ़ बजरंगी मैरिज हॉल में वैश्य चेतना समिति बाराचट्टी के द्वारा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार का सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस सम्मान समारोह में एमएलसी जीवन कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि हमारी जीत सभी के सहयोग से हुआ है समाज के विकास में हमारी भूमिका बढ़ चढ़कर होगी वैश्य समाज के लोगों को जब भी किसी समस्या में हमारी जरूरत हो तो हम उसके लिए तत्पर रहेंगे और सभी लोगों को मदद करने का प्रयास करेंगे वही वैश्य चेतना समिति बाराचट्टी के प्रवक्ता संतोष कुमार ने बाराचट्टी में एक शिक्षक भवन बनाने की मांग की है इस पर एमएलसी ने शिक्षक भवन बनाने का आश्वासन भी दिया।वहीं समाज के द्वारा धन गाइं गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बीपीएससी क्वालीफाई कर अधिकारी बनने पर लोगों ने सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर साहू, संगठन मंत्री करमु केशरी, श्री अजय कुमार, छोटन साव, सुरेश प्रसाद, संरक्षक जगदेव साव,प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार केसरी, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता सचिव विनोद केसरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed