''लू '' लगने सें 71 वर्षीय महिला की हुई मौत - Newslollipop

”लू ” लगने सें 71 वर्षीय महिला की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-06-16 at 16.26.40

प्रेम कुमार (परैया )

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए दिन शनिवार को परैया खुर्द पंचायत के ग्राम इंग्लिश निवासी कारी देवी को ” लू ” लगने हुई मौत उनके पुत्र दुर्गा कुमार बताया की दिन शनिवार को अधिक गर्मी के कारण हमारी माता श्री मति कारी देवी को लू लगने सें मौत हो गई वही औऱ बताया की दिन शनिवार को मेरे घर में ख़ुशी का महौल था ख़ुशी इसलिए था की उसी दिन घर मेरा बेटा जन्म लिया था एक तरफ ख़ुशी औऱ दूसरी तरफ गम हो गया जब वह घर आया तो सोचा मेरी मा सोई हुई है क्यो न खुशखबरी सुना दू लेकिन उसे क्या पता की उसकी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहा ख़ुशी के मौक़े पर गम का महौल छा गया मृतक के बडा पुत्र शिव कुमार को यह खबर मिली जो दिल्ली में रहकर काम करता है बड़े पुत्र के आ जाने के बाद हिन्दू – रितिरिवाजो के साथ उनका अंतिम दाह – संस्कार किया जाऐगा /

You may have missed