रूस यूक्रेन सहित कई देशों के बिदेशी श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजो के आत्मा के शांति के लिए गया के देवघाट मे किया पिंडदान व तर्पण

75c7cfed-cf4a-4edf-958e-3c5101a12d80

मनोज कुमार ।

ग़या भारतीय संस्कृति की सनातन धर्म के प्रति आस्था जताते हुए करीब 160 संसदीय विदेशियों की दल ने सामूहिक रूप से गया जी में फल्गु नदी के तट पर स्थित देव घाट पर अपने. मृत माता-पिता सहित पूर्वजों के आत्मा के शांति के लिए पिंडदान व तर्पण किया ये विदेशी श्रद्धालु रूस यूक्रेन सहित विभिन्न देशों से श्राद्ध का क्रम कांड करने पहुंचे हैं।

गयापाल पंडा समाज के कटरयार परिवार द्वारा कर्मकांड संपन्न किया गया पडा अरविंद लाल कटरयार बताते हैं कि यह विदेशी इस्कॉन मंदिर के श्रद्धालु है और प्रभुपाद यानि श्री कृष्ण के प्रति आशा व्यक्त करते हैं ये विदेशी होते हुए भी हर वक्त भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करते रहते हैं और सनातन धर्म के प्रति आस्था रखते हैं !