रामनवमी पूजा समिति पंचानपुर गया के तत्वाधान में मोटरसाइकिल शोभायात्रा का किया गया आयोजन - Newslollipop

रामनवमी पूजा समिति पंचानपुर गया के तत्वाधान में मोटरसाइकिल शोभायात्रा का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-03-30 at 10.43.43 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार )-हिन्दी नव वर्ष के आगमन विक्रमी संवत 2082 के उपलक्ष्य एवं आगामी 7 अप्रैल को रामनवमी पूजा के अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना, जुलुस,झांकी, अखाड़ा एवं भव्य शोभा यात्रा को लेकर रामभक्तों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से रामनवमी पूजा समिति पंचानपुर,गया के तत्वाधान में मोटर साइकिल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों बाइक के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। रामभक्तों ने जय श्री राम के जयघोष के साथ -साथ हिंदी नववर्ष का बधाई देते हुए आगे बढ़ रहे थे।

जगह-जगह धार्मिक स्थलों से भगवान का स्मरण के साथ जय घोष करते हुए आगे बढ़े शोभायात्रा पंचानपुर महावीर मंदिर के पास से निकलकर पंचानपुर बाजार,गांव भ्रमण करते हुए सिंघापुर,टेकारी बाजार होते हुए माधोपुर के रास्ते हिच्छापुर,चैनपुरा से सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला गांव होते हुए पुनः महावीर मंदिर पंचानपुर के पास आकर विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार ने की।इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए।