राधिका रमण के पूण्यतिथि पर किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

WhatsApp Image 2025-01-02 at 5.15.16 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

राधिका रमण के पूण्यतिथि पर किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गरीबों के बीच कंबल, चुड़ा तिलकूट का किया गया वितरण रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज। आर० आर० शर्मा सोसल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में लघु उद्योग के अधीक्षक राधिका रमण शर्मा के 5वीं पूण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके साथ हीं गरीबों के बीच कंबल, चुड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रविरंजन शर्मा ने बता कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के बीच कंबल, चुड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया।

इसके साथ हीं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नोनहर गांव के हीं पांच टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंबई इंडियन और सीएसके के बीच खेला गया। सीएसके ने जीत दर्ज कर ट्रौफी पर कब्जा जमाया। संस्थान के द्वारा विजेता टीम के कप्तान मनजी कुशवाहा को ट्रौफी के साथ 15 सौ रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान प्रिंस कुमार को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का मैन औफ द सीरीज गोलक साह, जबकि मैन औफ द मैच छोटक कुशवाहा रहे। एंपायर की भूमिका सुशील कुमार भारती और हरेंद्र राय ने निभाया। स्क्रोरर मनजी गुप्ता तथा कमन्ट्रेटर गोबिंदा राय रहे। मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, आशुतोष शर्मा, शत्रुधन शरण, कृत्ति राज, लक्ष्य राज, रमेश कुशवाहा, नोनहर के पैक्स अध्यक्ष अमन राज सहित कई लोग उपस्थित थे।

You may have missed