महिलाओ को निर्वस्त्र घुमाने वाले दोषियों पर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं की तो युवा जदयू विरोध प्रदर्शन करेगी - Newslollipop

महिलाओ को निर्वस्त्र घुमाने वाले दोषियों पर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं की तो युवा जदयू विरोध प्रदर्शन करेगी

6997b396-4ee1-4ef2-86ee-b196b8da3013

धीरज ।

गया: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जाना समाज के लिए निंदनीय है। युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि समाज मे ऐसी घटनाओं का होना हमारे देश की और नारी सभ्यता की स्मिता को तार तार कर रहा है। श्री सिन्हा ने कहा हमारा देश नारी को सम्मान देता है, यहां नारी शक्ति के रूप में पूजनीय हैं, उस देश के मणिपुर प्रान्त में ऐसा अशोभनीय कार्य किया जाता है कि एक नहीं बल्कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया, ये बातें सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। नारी का दूसरा पहलू लज्जा ही होता है अगर उसकी प्रतिष्ठा से किसी ने ऐसी गन्दी हरकत की है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने आगे कहा की अगर केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार इस घटना को लेकर नहीं चेतती है और आरोपियों को दंडित नहीं करती है तो युवा जदयू गया अपना विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएगी। इसलिए सरकार इस पूरे मसले की जांच करवाकर जल्द से जल्द कार्रवाई करे और दोषियों को सजा दी जाए ताकि आगे से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। पहले भी युवा जदयू की गया ईकाई ऐसे घृणित कार्यों का विरोध जताती रही है।
ज्ञात हो कि घटना के लगभग तीन माह गुजर गए मगर अब तक केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार कोई सार्थक निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। हालांकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर में मई में भीड़ की ओर से दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी मामला अपने हाथों में ले लिया है।राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने संबंधी इस घटना का 04 मई का वीडियो जुलाई महीने की शुरुआत में वायरल हो गया था।