भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित हुई समीक्षात्मक बैठक

81615cb6-e1d1-4400-b0a4-1618a1833a53

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के अनुमंडल कार्यालय, शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी, शिवहर की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया ।जिसमें सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ की गई समीक्षा के क्रम में पाया गया कि थाना एवं अंचल स्तर पर 35 मामले निष्पादन हेतु लंबित मामला पड़ा हुआ है है।जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। जिस बैठक में तरियानी छपरा थाना एवं पुरनहियाथाना द्वारा अग्रसारित दो मामले की सुनवाई की गई ,एवं तरियानी छपरा थाना से संबंधित मामले
का निष्पादन किया गया। बैठक में जिले के सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी एवं थानाध्यक्ष
उपस्थित थे।

 

You may have missed