भगवान राम नाम की महिमा अनंत है – डॉ राम सजीवन शास्त्री जी महाराज

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- गया जिला के अधिकारी अनुमंडल अंतर्गत अमरपुर गांव में विष्णु महायज्ञ श्री राम कथा के आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है l इस अवसर पर गांव के नवनिर्मित मंदिर में भगवान विष्णु, भगवान गणेश, भगवान सूर्य, भगवान बजरंगबली एवं भगवान बराह की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगाl आज यज्ञ के दूसरे दिन देव आवाहन, वेदी पूजन, आरिण मंथन का कार्य संपन्न हुआ अयोध्या से आए हुए प्रख्यात धर्म गुरू डॉ राम सजीवन शास्त्री जी महाराज के द्वारा श्री राम कथा के अंतर्गत शिव पार्वती विवाह एवं श्री राम नाम की महिमा पर प्रकाश डाला गयाl उन्होंने उपस्थित सभी भक्तजनों से अपने घरों में प्रतिदिन रामचरितमानस का पाठ करने का अनुरोध किया l
यज्ञ समिति के मुख्य आयोजनकर्ता राजू शर्मा ने बताया है कि उन्होंने 5 वर्ष पूर्व इस मंदिर निर्माण की नींव रखी थी, एवं सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से इस मंदिर का भव्य निर्माण संभव हो सका है l भगवान विष्णु एवं वराह की प्रतिमा गांव के तालाब में मिट्टी कटाई के दौरान प्राप्त हुई थी l उस तालाब से कई अन्य देवी- देवताओं की प्रतिमाएं भी निकली है, जो विभिन्न स्थानों पर स्थापित है l इस गांव से कुछ दूरी पर स्थित माँ तारा नगरी केसपा में भी कई बार खेत- खलिहानों से देवी देवताओं की दुर्लभ प्रतिमाएं मिली है l प्राचीन मूर्तियां इस बात को प्रमाणित करती है कि प्राचीन काल में यह क्षेत्र मूर्ति कला का उत्कृष्ट केंद्र रहा होगाl सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि प्राचीन प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने के लिए इस क्षेत्र में एक संग्रहालय की आवश्यकता हैl इस क्षेत्र की ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने के लिए चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को केसपा ग्राम में माँ तारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है l यज्ञ को सफल बनाने के लिए गांव के समस्त ग्रामीण मिलकर कार्य कर रहे हैं l