बोधगया प्रखण्ड अन्तर्गत मंझौली ग्राम में डायरिया से प्रकोप से तीन लोगों की मृत्यु होने की खबर आ रही

WhatsApp Image 2024-10-10 at 7.52.13 PM

मनोज कुमार ।

गया, 10 अक्टूबर 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि बोधगया प्रखण्ड अन्तर्गत मंझौली ग्राम में डायरिया से प्रकोप से तीन लोगों की मृत्यु होने की खबर आ रही है, यह गम्भीर विषय है।डीएम ने सिविल सर्जन, गया को निर्देश दिया है कि वहां पर अविलम्ब मेडिकल कैम्प स्थापित कर डोर-टू-डोर सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे एवं गांव में एम्बुलेंस भी स्टेशन करते हुए तैयार स्थिति में रखेंगे। साथ ही सबंधित प्राथमिक / अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूरी तरह सक्रिय रखेंगे।

डीएम ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, गया को निदेश दिया जाता है कि पेयजल की गुणवत्ता जांच कर लें तथा पेयजल के सभी साधनों को भी जांच करके दो दिनों के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक, स्वच्छता, बोधगया को निदेश दिया है कि अविलम्ब जांच कर 24 (चौबीस) घण्टे के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे कि ऐसी घटना के कारण क्या है तथा रोकथाम के लिए क्या कार्रवाई की गई है।