बेलागंज के मतदाता मालिकों का विश्वास जितने में सफल होगा इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार - Newslollipop

बेलागंज के मतदाता मालिकों का विश्वास जितने में सफल होगा इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार

WhatsApp Image 2024-10-24 at 7.58.14 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- इंडिया गठबंधन के लोकप्रिय उम्मीदवार विश्वनाथ प्रसाद यादव के नामांकन के उपरांत गया स्थित उनके आवास पर कॉंग्रेस पार्टी, युवा कॉंग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में कॉंग्रेस पार्टी भरपूर समर्थन करते हुए बेलागंज प्रखंड, चंदौती प्रखंड, एवं गया शहर के पांच वार्डों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथ प्रसाद यादव के पक्ष में कॉंग्रेसज़न दिन- रात काम कर जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा,बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, प्रदेश प्रतिनिधि कुंदन कुमार, नवलेश कुमार, मुन्ना मांझी, रविन्द्र कुमार करजनि, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता आदि ने कहा कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के लोकप्रिय उम्मीदवार विश्वनाथ प्रसाद यादव बेलागंज के मतदाता मालिकों के विश्वास है, जो विगत कई वर्षो से सम्पूर्ण बेलागंज के देवतुल्य जनता को दिन, रात सेवा मे तत्पर रहते आ रहे हैं। विश्वनाथ बेलागंज के सभी समाज, संप्रदाय, एवं आमजन में काफी लोकप्रिय है, जिन्हें 13 नवम्बर को यहाँ के मतदाता मालिक जीत का सेहरा निश्चित पहनाएंगे ।