बिहार में चौपट हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन. - Newslollipop

बिहार में चौपट हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन.

IMG-20250709-WA0034

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी( बिहार)-गया शहर के विष्णुपद – चांदचौरा तीन मोहानी पर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने बिहार में नित्य दिन हो रहे हत्या, लूट, चोरी- डकैती, बलात्कार, के खिलाफ मे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी करते हुए विरोध का इजहार किया।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम पंडा, आदि ने कहा कि सूबे के बड़े व्यवसायिक गोपाल खेमका की हत्या, सिवान में नरसंहार, गया में दूधमुँही, नाबालिग बच्ची के साथ सामुहिक दरिंदगी, बोधगया में उत्पाद विभाग के दरोगा के नेतृत्व में लूट- डकैती आदि घटनाएं इस बात को प्रमाणित करता है कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गया है।नेताओ ने कहा कि बिहार प्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष, पटना के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की गांधी मैदान थाना पटना के कुछ गज की दूरी पर होने के घंटों बाद वहां पुलिस का पहुचना, पूरी तरह लापरवाही है, जबकि कुछ ही वर्ष पूर्व गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या अपराधियों द्वारा कर दिया गया था।नेताओ ने कहा कि सूबे में अपराधियों , बलात्कारियों के मन से पुलिस प्रशासन का डर खत्म हो गया है, वे कहीं भी किसी की हत्या कर फरार हो जा रहे हैं। राज्य में बच्चियां, नाबालिग लड़की, महिलाएँ कहीं भी सुरक्षित नहीं है ।नेताओ ने महामहिम राज्यपाल महोदय से अविलंब विधानसभा का सत्र बुलाने कर चौपट हुईं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की करवाई कराने की मांग किया है।