बिहार के औरंगाबाद स्थित फेसर स्टेशन के समीप सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया वार्षिक सम्मेलन- सिनेश राही.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित फेसर स्टेशन के समीप सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 47 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसका अध्यक्षता नंदकिशोर सिंह एवं चंद्रकांत प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. जबकि सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन जग नारायण सिंह विकल ने किया. इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री सिनेश राही ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि वार्षिक सम्मेलन में 85 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट को पेश किया गया. जिसमें 22 राजनीतिक कामरेड साथियों ने विचार विमर्श तथा मंथन के लिए भाग लिया. उन्होंने आगे कहा कि 25 साथियों का नए अंचल कमेटी का गठन किया गया . जिसमें सर्व समिति से कामरेड सिनेश राही को औरंगाबाद अंचल का अंचल मंत्री मनोनीत किया गया. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 9 जुलाई2025 को बिहार बंद करने, तथा आगामी 8 सितंबर 2025 को पटना में विशाल रैली की तैयारी को लेकर निर्णय लिया गया. सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में कामरेड उमेश सिंह, कामरेड सुजीत कुमार, कामरेड योगेंद्र राम, कामरेड रजनती देवी, कामरेड सीता देवी, कामरेड उषा देवी, कामरेड अनीता देवी ,कामरेड रमाकांत शर्मा ,कामरेड राजेश्वर प्रसाद, कामरेड बालेश्वर पासवान सहित दर्जनों कामरेड का नाम शामिल है.