बिहार की महागठबंधन सरकार पेंशनधारियों के साथ छलावा कर रही - Newslollipop

बिहार की महागठबंधन सरकार पेंशनधारियों के साथ छलावा कर रही

2e930d37-8935-4871-a0bd-66626fe1470c

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय सोसल मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की संकल्प सभा तरियानी प्रखण्ड ,पोझियां पंचायत अंतर्गत पचरा लक्ष्मीपुर में आयोजित किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कवि जी ने कहा कि जब देश के अन्य राज्यों में पेंशन 2000 से3000 रुपये तक मिलता है तो बिहार में क्यों नही मिल सकता साथ ही कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार पेंशनधारियों के साथ छलावा कर रही है क्योंकि 2020 के विद्यानसभा चुनाव में महागठबंधन ने घोषणा कियाया था कि हमारी सरकार बनी तो पेंशन बढ़ाएंगे लेकिन सरकार बने कई महीने गुजर चुके है आज तक पेंशन बढ़ाने पर कोई बात नही हुआ।
4 अगस्त को पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर शिवहर जिलामुख्यालय स्थित किसान मैदान में ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा साथ ही राष्ट्रीय सोसल मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पेंशनधारियों की ताकत को बिहार की स्थापित पार्टियां कम आँक रही है जबकि इनकी संख्या करोड़ो में है एकत्रित कर हमलोगों बिहार के सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो पटना भी कुछ करने में पीछे नही हटेंगे,मौके पर प्रेम सिंह ,मनीष कुमार सिंह ,राजा कुमार , पवन साह , मोहम्मद सलाउद्दीन विनोद राम सुरेश राय राकेश पासवान शिवनाथ पटेल के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे।