बरातू बिगहा में महादलित परिवार के मजदूरों की पिटाई पुलिस द्वारा करने का आरोप लगाया गया - Newslollipop

बरातू बिगहा में महादलित परिवार के मजदूरों की पिटाई पुलिस द्वारा करने का आरोप लगाया गया

WhatsApp Image 2024-06-11 at 6.47.02 PM

मनोज कुमार ।

गया जिले के वजीरगंज के जमुआवां पंचायत अंतर्गत बरातू बिगहा में महादलित परिवार के मजदूरों की पिटाई पुलिस द्वारा करने का आरोप लगाया गया है. इस क्रम में गंभीर रूप से घायल हुई महिला लालो देवी को बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ और लोग भी घायल बताए जाते हैं. वजीरगंज के उप प्रमुख जनार्दन पासवान ने वजीरगंज पुलिस पर इस प्रकार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में उप प्रमुख जनार्दन पासवान ने बताया कि जमुआवां पंचायत के बरातू बिगहा में महादलित परिवार के लोग काम करने साइड पर जा रहे थे. स्थानीय मुखिया पंचायत में काम करवा रहे थे, बालू के कारण काम रूक गया था. पहले से साइड पर गिरी बालू को महिला-पुरुष महादलित मजदूर उठा रहे थे, कि अचानक वजीरगंज पुलिस ने महादलित परिवार के मजदूरों पर मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी.

You may have missed