बभनदेव सबलबिघा के नर्सरी में पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई 4.25 लाख की लूटपाट। - Newslollipop

बभनदेव सबलबिघा के नर्सरी में पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई 4.25 लाख की लूटपाट।

293dc217-108e-44e1-bbe1-bd9288a80e5f

अर्जुन केशरी,

बाराचट्टी,गया -जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत बभनदेव सबलबिघा के नर्सरी में हुई 4.25 लाख की लूटपाट।मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक कुरमावा के नदरपुर ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। सीएसपी संचालक बिरेंदर कुमार बताते है कि मैं और बभंदेव के ग्राहक सेवा केंद्र के मिन्हाज आलम दोनों कुरमा वा मेन ब्रांच से अलग अलग बाइक से आ रहे थे कि तकरीबन 5 बजे संध्या बाभंदेव नर्सरी के पास दो बाइक से चार की संख्या में गन गन लगाकर 4लाख 25हजार रुपए छीन लिए। जिसमें बीरेंद्र कुमार बताते हैं कि मेरा 2 लाख 50 हजार रूपए थे।संचालक ने बताया कि इसकी लिखित आवेदन थाना को दे दिया गया है।थाना आगे की कार्यवाही कर रही है।इस दौरान संचालक का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है।

You may have missed