बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अविलंब अंकुश लगाये सरकार_ कॉंग्रेस - Newslollipop

बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अविलंब अंकुश लगाये सरकार_ कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-09-09 at 5.44.04 PM

मनोज कुमार ।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े भाजपा नेता की हत्या, गया में 112 नम्बर के सिपाही की गश्त के दौरान अपराधियों द्वारा मारपीट एवं उसके मोटरसाइकिल छीनने की घटना, सिवान में अपराधियों द्वारा युवा की गोली मारकर हत्या, दूसरा चाकू से हमला के बाद घायल करने की घटना , रोहतास जिला में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना, आदि एक दिन में हुई घटनाएं सुशासन को तार-तार करती है।

नेताओं ने कहा कि सुशासन की सरकार में बढ़ती अपराधिक घटनाएँ कानून व्यवस्था की पोल खोलने का काम कर रहा है , साथ ही साथ राज्य के कई सांसद, विधायक द्वारा अधिकारियों के नहीं सुनने, की बातें सामने आने से सशंकित आमजन की बातें क्या करना।
नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता बढ़ती हुई आपराधिक घटनायें से डरी, सहमी रहती है।
नेताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा 20 वर्ष पूर्व की पुरानी जंगल राज की बातें कह कर अपनी कमजोरियों को छिपाने का काम कर रहे हैं, आज सूबे की जनता चरम पर पहुंची अफसरशाही से त्रस्त हैं।नेताओं ने सरकार से अविलंब बढ़ाती हुई आपराधिक घटनायें पर अंकुश लगाने की मांग की है ।