पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल : विद्युत कार्यपालक अभियंता - Newslollipop

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल : विद्युत कार्यपालक अभियंता

WhatsApp Image 2025-04-18 at 5.35.32 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। विद्युत विभाग के सभी उपभोक्ता केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोग घर-आंगन रौशन कर रहे हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संयंत्र लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा। एक, दो और तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी साथ ही बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपए तक ऋण मिलेगा। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बताते चलें की विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत अब तक 53 उपभोक्ताओं के परिसर मे सूर्य घर संयत्र अधिष्ठापित की जा चुकी है व उपभोक्ताओं के द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा है। आगे बताया कि अधिक विद्युत खपत वाले उपभोक्ता सौर ऊर्जा संयत्र लगवा कर बिल न्यूनतम कर सकता है।

सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है व बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जा सकता है। उपभोक्ता विभिन्न बैंकों से सात फीसदी के ब्याज पर अधिकतम दो लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट सौ वर्गफुट क्षेत्रफल की जरूरत है। बैंकों की ओर से ऋण राशि की वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से वातावरण भी संतुलित रहेगा और बिजली बिल में भी कटौती होगी। सोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य हैं, जिससे लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक के पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर का कनेक्शन, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन, ईमेल ऐड्रेस की आवश्यकता होगी, यदि बैंक से ऋण लेना है तो पैन कार्ड और ईमेल एड्रेस आवश्यक है।

You may have missed