परैया बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया

WhatsApp Image 2025-01-25 at 7.15.44 PM

संवाददाता ।

परैया प्रखण्ड स्थित परैया बाजार में शनिवार को अंचला अधिकारी केशव किशोर एवं परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण के उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया फुटपाथी दुकान के चलते आए दिन परैया बाजार में जाम लग जाता है जिसके चलते आते – जाते लोगो को कठिनाई को सामना करना पड़ता है इससे पहले भी कई बार परैया बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया ।

लेकिन किसी प्रकार का कोई सुधार परैया में देखने को नहीं मिला जिस स्थान पर लोग दुकान दे रहे थे उसी स्थल पर डटे हुए है वही अंचला अधिकारी द्वारा सभी फुटपाथी दुकानदारो को चेतावनी दिया गया है की तीन दिन के अंदर अगर सभी फुटपाथी दुकान को नहीं हटाया गया तो सभी पर फ़ाईन एवं जेसीबी से हटा दिया जाऐगा कुछ लोग सरकारी जमीनों पर अबैध कब्ज़ा कर पक्का निर्माण कर लिए उस पर भी क़ानून करवाई की जाएगी।

You may have missed