पत्रकारों ने सारण समाहरणालय पहुँचकर डीएम की अनुपस्थिति में डीपीआरओ कन्हैया कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा - Newslollipop

पत्रकारों ने सारण समाहरणालय पहुँचकर डीएम की अनुपस्थिति में डीपीआरओ कन्हैया कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा

45bcb550-1e78-4225-ace6-800d0ff93171

मनोरंजन पाठक ।

छपरा।सारण। केन्द्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली पुलिस द्वारा देश के आधा दर्जन नामचीन पत्रकारों के खिलाफ किये गए मुकदमे के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सम्बंधित डीएम को सौंपकर अलग अलग स्थानों पर अपना विरोध प्रदर्शित किया। इसी कड़ी में छपरा के पत्रकारों ने सारण समाहरणालय पहुँचकर डीएम की अनुपस्थिति में डीपीआरओ कन्हैया कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्थानीय पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस द्वारा देश के नामचीन पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। आरोपित किये गए पत्रकारों में अभिसार शर्मा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रवीर पुरकायस्थ, परमजोप गुहा ठाकुरता,ऑनिदयो चक्रवर्ती के अलावा लेखक व साहित्यकार सोहैल हाशमी,तथा स्टैंड अप कॉमेडियन संजय रजौड़ा शामिल हैं। ज्ञापन के माध्यम से सभी पत्रकारों को आरोप मुक्त करने की मांग की। एबीपीएसएस के बिहार प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए पत्रकारों में सारण एबीपीएसएस के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू, जाकिर अली, मनोरंजन पाठक, पंकज श्रीवास्तव तथा सामाजिक कार्यकर्ता मयंक ओझा आदि शामिल थे।

You may have missed