पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या

6ba25b64-e95f-4c5a-90cb-f35994f21458

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाली झारखंड की एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला झारखंड राज्य के डाल्टेनगंज जिला अंतर्गत जोबला गांव निवासी अजय खरवार की पत्नी सीमा देवी बताई जाती है। दोनों पति-पत्नी दरीगांव थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर एक साथ कार्य करते थे। दरीगांव थाना क्षेत्र के सोनगांवा गांव के पास घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तथा पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संदर्भ में महिला के पति अजय खरवार ने बताया कि रात में दोनों एक साथ सोए हुए थे तभी पत्नी अचानक उठकर बेर के पेड़ में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह में जब शोरगुल होने के बाद जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कारवाई जारी रखा है ।इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

You may have missed