पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के हनुमान नगर निगम कर्मियों कि सभा को सम्बोधित किया - Newslollipop

पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के हनुमान नगर निगम कर्मियों कि सभा को सम्बोधित किया

WhatsApp Image 2024-10-04 at 8.37.20 PM

विशाल वैभव ।

पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के हनुमान नगर पटना म निगम कर्मियों कि हुई सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि दुर्गा पूजा दशहरा के अवसर पर निगम कर्मियों को मात्र एक माह के वेतन से निगम कर्मी अपने बच्चों व सपारिवार के साथ कैसे मनाएंगे दशहरा निगम कर्मी पहले से कर्ज में डूबे हुए हैं दुर्गा पूजा दशहरा के मौके पर विषेश खर्च होते हैं उन्होंने माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर से मांग किया है कि दशहरा के मौके पर 10 , 10 हजार रुपया निगम कर्मियों को विषेश सहायता राशि भुगतान किया जाय ।

सभा को महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह पूर्व उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह , उपाध्यक्ष कृष्ण पंडित, संयुक्त सचिव कालेश्वर पासवान, संयुक्त सचिव मिथलेश भारतीय , सचिव राम एकबाल पासवान, जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार , जेयंत कुमार, महावीर पासवान , रामानुज पासवान, सन्तोष राउत, बिरेंद्र सिंह, नंदू रविदास, सुनिल दास, हरी प्रसाद, मधुसूदन पासवान, गुड्डू कुमार, रामदयाल ठाकुर, ज्ञानी राम, विधा कुमार, हेमा देवी, पूनम देवी, मंजु देवी, सकिला देवी, कंचन देवी , उमा देवी, बविता देवी, पूनम देवी, राजेश राम, बनारसी मांझी, आदि ने कहा कि एक तरह के काम और चार तरह के दाम नहीं चलेगा सम्मान काम के सम्मान दाम देना होगा