नीमचक बथानी क्षेत्र के सर्वदा आप के अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधकर्मि गिरफ्तार - Newslollipop

नीमचक बथानी क्षेत्र के सर्वदा आप के अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधकर्मि गिरफ्तार

b97ae68b-3fa9-48f3-8376-34b613b202d1

मनोज कुमार ।

गया जिले के नीमचक बथानी क्षेत्र के सर्वदा आप के अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराध कर्मियों को किया गया है गिरफ्तार इसी क्रम में गया सिटी एसपी हिमांशु ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि जहानाबाद के हुंडई शोरूम के मालिक के द्वारा बताया गया कि उनके चार पहिया वाहन क्रेटा देखने के नाम पर सर्वदा यूपीआई अंतर्गत बुलाया गया था ।

जिसके बाद अपराधियों ने उसे चार पहिया वाहन को लूटकर फरार हो गए इस मामले पर जब गया पुलिस को सूचना मिली तो 6 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए दो अपराध कर्मियों को किया गया है गिरफ्तार वहीं अपराध कर्मियों के द्वारा बुलेट बाइक का इस्तेमाल किया गया था उसे बुलेट बाइक को भी किया गया है जप्त गिरफ्तार अपराध कर्मियों की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के शंकर कुमार और दिवाकर कुमार के रूप में हुई है ।