नीतीश सरकार का लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला ऐतिहासिक - Newslollipop

नीतीश सरकार का लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला ऐतिहासिक

electricity-pixabay-

संवाददाता ।
पटना, 17 जुलाई 2025. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने की ऐतिहासिक घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार जद (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि आम जनों के जीवन में आर्थिक सहूलियत प्रदान करने वाला यह निर्णय हमारे नेता श्री नीतीश कुमार की जनकल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस दूरदर्शी पहल से राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। यह योजना केवल बिजली बिलों में राहत तक सीमित नहीं है, बल्कि घरेलू अर्थव्यवस्था को सशक्त और स्थिर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। यह फैसला करोड़ों गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन को अधिक सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा।

इसके साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री जी ने अगले तीन वर्षों में प्रत्येक घर एवं सार्वजनिक स्थल को सौर ऊर्जा संयंत्रों से सुसज्जित करने का जो संकल्प लिया है, वह बिहार को हरित, स्वच्छ एवं ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि एक समय था जब बिहार में बिजली आना किसी उत्सव से कम नहीं होता था, लेकिन आज नीतीश सरकार के सुशासन के चलते राज्य ने उस ‘लालटेन युग’ को पीछे छोड़ते हुए विकास की दिशा में लंबी छलांग लगाई है। वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 23 से 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 21 से 22 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली खपत 70 यूनिट से बढ़कर 363 यूनिट से अधिक हो चुकी है, जो राज्य की प्रगति और बदलती तस्वीर को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आज बिहार बिजली आपूर्ति के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है, और यह बदलाव माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता, सुशासन और जनहितकारी नीतियों का प्रतिफल है।