नहीं रहे लालगढ़ हाईस्कूल के पुर्व शिक्षक मधुसूदन साह - Newslollipop

नहीं रहे लालगढ़ हाईस्कूल के पुर्व शिक्षक मधुसूदन साह

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —-जिला के राम लखन राम चंदेश्वर उच्च विद्यालय लालगढ़ के पुर्व अंग्रेजी शिक्षक मधुसूदन साह जी की मृत्यु आज सुबह दिल्ली एम्स हाॅस्पिटल में हो गई है ।आपको बता दे कि मकसुदन साह जी काफी योग्य और काफी अच्छे शिक्षक थे जिनसे स्कूल के सभी छात्र प्रभावित थे। इनके मृत्यु के सुचना पाने के बाद रामबाण रो हुआ टोला लक्ष्मिनीया के शिक्षक हमेश साह जी ने दुख व्यतीत की है। शिक्षा जगत में उन्होंने काफी नाम कमाया छात्र एवं छात्राएं को अच्छी तरह समझा कर शिक्षा देते थे। क्योंकि उस जमाने में शिक्षा के शिक्षक प्रतिदिन छात्र एवं छात्राएं को जिम बारी से पढ़ाते थे ताकि आगे चलकर विद्यालय का नाम रोशन करें ऐसे मधुसूदन साह शिक्षक लालगढ़ हाई स्कूल में जिम्बारी से पढ़ाते थे।

 

You may have missed