नवम वर्ग छात्र ने विधालाय में लाया कट्टा मचा अफरातफरी का माहौल - Newslollipop

नवम वर्ग छात्र ने विधालाय में लाया कट्टा मचा अफरातफरी का माहौल

WhatsApp Image 2024-09-30 at 7.29.42 PM

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चेरकी में सोमवार को नवम वर्ग का छात्र देशी कट्टा लेकर पहुंच गया। साथियों ने देखते ही शोर मचाया । उसके बाद कट्टा बरामद किया गया। कुछ देर तक विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बना रहा। प्रत्यक्ष दर्शी छात्रों ने बताया कि पहले वह अपने पैंट के कमर में रखे हुए था। चापाकल पर पानी पीने गया जहां एक साथी छात्र को कट्टा दिखाते हुए रौब में बोला अरे पहले हमें पानी पीने दो। वह लड़का वहां से हटकर अपने क्लास में चला आया। फिर वह कट्टा लेकर क्लास में आकर अपने बैग में रख रहा था।

इसी बीच अन्य बच्चे देख लिए। छात्रों ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को दिया। शिक्षकों के पहुंचते जुटे ग्रामीण उस बच्चे से देशी कट्टा छीन लिए फिर वह लड़का भाग निकला। देखते देखते स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। काफी समझाने के बाद देशी कट्टा सौंपा गया।