नल जल मरम्मती कार्य के चार योजनाओं में 25 लाख रुपए का घोटाला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी - Newslollipop

नल जल मरम्मती कार्य के चार योजनाओं में 25 लाख रुपए का घोटाला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

WhatsApp Image 2025-02-02 at 8.13.15 PM

सासाराम/दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। नगर निगम सासाराम के वार्ड नंबर 44 में नल जल मरम्मती की चार योजनाओं में एक घोटाले का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 44 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता ने हीं मामले का खुलासा किया है और कहा कि अगर उनका आरोप गलत साबित होता है तो वार्ड पार्षद केला देवी अपना इस्तीफा सौंप देंगी। मामले में शहर के गौरक्षणी मोहल्ला स्थित एक निजी आवास पर रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता ने कहा कि वार्ड नंबर 44 में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत चार अलग-अलग पेयजल मरम्मती योजनाओं में मेयर काजल कुमारी एवं नगर निगम के संवेदक के मिलीभगत से लगभग 25 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। इन योजनाओं के माध्यम से वार्ड 44 के कुल 798 घरों में नल-जल मरम्मती कार्य कर नल का जल पहुँचाना था, लेकिन 200 घरों में भी नल का जल नहीं पहुंचा और लगभग 22 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान हो गया। उन्होंने कहा कि जिन घरों में पानी पहुंच रहा है वहां भी मानक एवं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। जिसके कारण सड़कों एवं गलियों में पाइप जगह-जगह टूट गए हैं और पाइप के क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहे हैं।

वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि अपने स्तर से अथवा नगर निगम के बाहर स्वतंत्र ऐजेन्सी से जाँच कराई जाए। यदि आरोप गलत साबित होता है तो वार्ड पार्षद केला देवी अपना इस्तीफा देंगी लेकिन यदि आरोप सही पाया जाता है तो मेयर को अपना इस्तीफा देना होगा।बता दें कि पूर्व में नल जल योजनाओं में पाई गई कमियों एवं मरम्मती की आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम सासाराम के तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा वार्ड नंबर 44 की चार योजनाओं को प्राक्कलित किया गया था। जिससे वार्ड के सभी घरों तक पाइपलाइन बिछाने सहित शेष कनेक्शनों को पूरा किया जा सके।