नगर परिषद के सभापति राजन नन्दन सिंह ने फैमिली इमरजेंसी हॉस्पिटल का किया शुभारंभ - Newslollipop

नगर परिषद के सभापति राजन नन्दन सिंह ने फैमिली इमरजेंसी हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

f999f425-a12d-4ff0-ad97-9683e4ca725a

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में नगर परिषद के सभापति राजन नन्दन सिंह ने सरोजा सीताराम सदर हॉस्पिटल रोड स्थित फैमिली इमरजेंसी हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया है।सभापति ने हॉस्पिटल शुभारंभ से पहले अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल के सभी सारी सुविधाएं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि सभी आवश्यक कागजातों को पूरा कर ही हॉस्पिटल चलाएं।


डॉ दीपक कुमार सिंह बीएमएस , डॉ प्रिया रंजन किशोर एमबीबीएस, डॉ रमेश कुमार सहित कई चिकित्सकों के दलों के द्वारा उक्त फैमिली इमरजेंसी हॉस्पिटल में मातृ शिशु रोग विशेषज्ञ ,अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा सभी प्रकार की सर्जरी तथा महीने के प्रत्येक रविवार को निशुल्क ओपीडी व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है।नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अहर्ताएं को पूरी कर हॉस्पिटल चलाएं। मरीज को सुविधा दे। तथा सरकार के निर्देशों को पालन करते हुए सरकार के मापदंड पर अस्पताल को खडा उतरने का प्रयास करें। चिकित्सा भगवान के रूप होते हैं। अपनी सेवा से मरीज के कष्ट को दूर करें।मौके पर फसीह फ़राज़ सहित अन्य मौजूद रहे।