नगर थाना अंतर्गत विशेष अभियान में नगर थाना ने 8 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा - Newslollipop

नगर थाना अंतर्गत विशेष अभियान में नगर थाना ने 8 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

26133c89-4da9-498f-aad1-f571d0ef2117

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में नगर थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आनंत कुमार राय के निर्देश पर नगर थाना ने विशेष अभियान के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


जिसमें से प्रमुख अपराधी सुंदरपुर निवासी जिला जीत पासवान, रामदेव पासवान, जीवेश पासवान सुगीया कटसरी निवासी अजय साहनी, गणेश साहनी तथा विनोद महतो मद्द निषेध के तहत रेजमा निवासी संजय राय एवं अनिल राय को गिरफ्तार करने की हिरासत में भेजा गया है। यह होली के अवसर पर गिरफ्तारी पुलिस को बहुत बड़ा उपलब्धि है।