दो युवकों को आपसी विवाद में गोली मार दी गई

34c5acd5-022f-4de6-8036-baaa196d8168

रजनीश कुमार ।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जनहानाबाद जिले के परसबीघा थानांतर्गत अमैन गांव स्थित एक टोले में घटी है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरे को पटना पीएमसीएच में भर्ती किया गया है।घटना के बारे में बताया जा रहा है की क्रिकेट के खेल में पैसे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। आज जब गांव में बारात आई हुई थी तभी पैसे के लेन देने को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी की गई जिसमें दो युवकों को गोली लग गई।

वहीं गोली लगने से सुबोध कुमार की मौत हो गई जबकि संतोष कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी परस बीघा थाना अध्यक्ष को भी दी गई है।

You may have missed