दुर्गा पूजा मंदिर परैया में डियूटी पर तैनात सुरक्षा जवान

WhatsApp Image 2024-10-12 at 7.29.24 PM

संवाददाता ।

परैया थाना के परैया खुर्द पंचायत स्थित परैया खुर्द देवी मंदिर पर कड़ी सुरक्षा साथ नजर आए परैया थाना के ए. एस. आई विनोद कुमार तिवारी व परैया के एम. ओ अमरजीत कुमार आजाद दशहरा पर्व को सफल बनाने के लिए तैनात रहे परैया अधिकारी बहुत ही साहरनिए योगदान निभाने का काम किया है।

परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार इस साहरनिए योगदान के लिए दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सदैव आभार रहेगा।

You may have missed