तरियानी प्रखंड के फ्राड कर से प्रखंड विकास पदाधिकारी का नाम लेकर मांगा जाए पैसा इसकी जानकारी मुझे दे-जूही कुमारी - Newslollipop

तरियानी प्रखंड के फ्राड कर से प्रखंड विकास पदाधिकारी का नाम लेकर मांगा जाए पैसा इसकी जानकारी मुझे दे-जूही कुमारी

WhatsApp Image 2025-04-04 at 8.26.21 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

मेरे नाम पर अगर पैसा मांगा जा रहा है तरियानी प्रखंड प्रखंड कार्यालय में करें सम्पर्क- प्रखंड विकास पदाधिकारी जुही कुमारी

शिवहर —-जिले के तरियानी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जूही कुमारी ने कचहरी सचिव भर्ती एवं अन्य सरकारी कार्यों को लेकर, हो रही ठगी की घटनाओं के प्रति जनता को सचेत किया है। इन दोनों मेरे नाम पर पैसा मांगा जा रहा है प्रधानमंत्री आवास से लेकर कर्मी के बहाली में उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर साइबर ठगी कर रहे हैं। इस तरह के ठगी के मामलों में, धोखेबाज उनके पीओ बताकर पैसे मांग रहे हैं। ऐसा करने वाले के लिए मेरे कार्यालय से हमसे संपर्क करें।

जूही कुमारी ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों के झांसे में न आएं और अगर उन्हें इस तरह का कोई फोन या सूचना मिले, तो तुरंत प्रखंड कार्यालय आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में सभी कार्य बिना किसी घूसखोरी के निष्पक्षता से कराए जा रहे हैं।इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए सभी को सतर्क रहना जरुरी है ऐसे करने वाले को खैर नहीं।