डोभी में ईंट भट्ठा मुंसी हत्या में चार अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-01-14 at 6.23.45 PM (1)

CHANDAN MISHRA.

मुंसी के हत्या के बाद मोबाइल पर धमकी देकर मांगी गई 25 लाख का रंगदारी नही अंजाम भुगतने को दिया था धमकी।

एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जानकारी।

शेरघाटी। डोभी थाना क्षेत्र के पीडासिन गांव में ईट भट्ठा मुंशी के हुई हत्या के मामले में डोभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,प्रेस वार्ता के दौरान गया एसपी सिटी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बीते 4 जनवरी को ईट भट्ठा पर एक मुंशी को गला रेतकर दिया गया था।जिसकी पड़ताल हेतु डोभी पुलिस एवं तकनीकी शाखा एवम गया पुलिस के पदाधिकारियों को शामिल किया गया था एफएसएल की टीम डॉग स्क्वायड समेत पुलिस विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी।

इसी जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को यह पता चली की कुछ दिन पूर्व ही मुंशी को किसी के साथ झगड़ा हुआ था,
इसी जांच क्रम में डोभी थाना में अनजान नम्बर से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने की मुकदमा दर्ज कराई जाती है,और धमकी दिया जाता है,की जैसे मुंसी के तरह तुम्हारा भी हत्या कर दूंगा,इसी क्रम में डोभी थाना कांड संख्या 10/25 में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू किया गया।
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने ओम प्रकाश तारचुआ को पकड़ा तो अपनी संलिप्तता बताते हुए उसके निशानदेही पर रामकुमार उर्फ रामू, पिछुलिया छकरबंधा, राकेश कुमार धनेटा, एवं सोनू कुमार बाँकेबाज़ार को गिरफ्तार किया गया,
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।
एसपी सिटी ने बताया कि इन सभी लोगों की दोस्ती जेल में हुई थी उसके बाद प्लानिंग के तहत इस कांड का अंजाम दिया गया।
वहीं पकड़े गए अभियुक्त के पास से दो मोबाइल एक धारदार हथियार जिससे हत्या की गई थी।
उसे भी जप्त किया गया है,
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का अपराधियों इतिहास भी खंगाली जा रही है।

You may have missed