ट्रिपल लोडिंग और छपरी बाइकसवार हो जाएं सावधान,अन्यथा भरना पड़ेगा जुर्माना - Newslollipop

ट्रिपल लोडिंग और छपरी बाइकसवार हो जाएं सावधान,अन्यथा भरना पड़ेगा जुर्माना

WhatsApp Image 2024-10-06 at 6.40.41 PM

संतोष कुमार,रजौली ।

थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।मेन रोड से बाजार क्षेत्र में आनेवाले बाइकसवारों की जांच पुलिस बलों द्वारा की जा रही है।रविवार को एसआई पिंकी कुमारी ने कुल 15 बाइकसवारों से जुर्माना राशि वसूल की गई।दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में लोगों की काफी भीड़भाड़ होती है।ऐसे में कुछ नाबालिगों एवं नवयुवकों द्वारा बाइक पर ट्रिपल लोडिंग कर आवश्यकता से अधिक तेजी गति में बाइक वगैरह चलाते हैं।जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है एवं खुद के अलावे दूसरे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वहीं कई छपरी बाइकसवार भी लोगों की भीड़ में स्लेटर झार कर तेज ध्वनि निकालने के शौकीन होते हैं।छपरी बाइकसवार सिर्फ लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींचने के लिए अपनी जान और दूसरे की जान को दांव पर लगाते हैं।

इन लोगों से सुरक्षा हेतु थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के निर्देश पर थाना में पदस्थापित एसआई पिंकी कुमारी ने पुलिस बलों के सहयोग से बायपास चौक,सिरदला रोड, परांचक मोड़,सिमरकोल मोड़ आदि जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले लोगों से 15 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।बताया जाता है कि अगर आप दुर्गा पूजा में बिना हेलमेट के बाइक लेकर घर से निकल गए हैं,तो आप 1 हजार रुपए का चालान कटाने के लिए तैयार रहें।पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह सजग है।ऐसे में दुर्गा पूजा के अंत होने तक शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।जिसके दौरान किसी न किसी चौक-चौराहे पर बिना हेलमेट के गुजरने पर आपका चालान कट सकता है।ऐसे में बिना हेलमेट का गाड़ी चलाना आपके लिए नुकसान प्रद हो सकता है।थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर दुर्गा पूजा के दौरान लगातार वाहन जांच किया जाना तय है। जिसके तहत विभिन्न चौक चौराहे पर यह अभियान चलाया जाऐगा।बिना हेलमेट और बिना वाजिब कागजात के बाइक चलाने वालों से जुर्माना काटा जाएगा,जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।