जीबीएम कॉलेज में नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत दो-दिवसीय परामर्श सत्र का आयोजन

WhatsApp Image 2025-01-28 at 7.31.25 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में तथा अर्थशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजेता लाल के संयोजन में स्नातक कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं के लिए दो-दिवसीय परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) भारतीय युवाओं को व्यापार विषयों में कुशल बनाने के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। विगत 27 जनवरी को कॉलेज में 2020-2023 एवं 2021- 2024 सत्र की स्नातक कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को तथा 28 जनवरी को 2017-2020 , 2018-2021 तथा 2019-2022 सत्र की स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को रोजगार संबंधी परामर्श दिये गये।

परामर्श सत्र में कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विजेता लाल द्वारा छात्राओं को सॉफ़्ट स्किल, कार्य संस्कृति, नैतिकता, संगठनात्मक व्यवहार, नवीनतम अनुप्रयोग, प्रक्रियाएं, कार्यप्रणाली आदि के बारे में जानकारियाँ दी गयीं। छात्राओं को मास्टर ट्रेनर के साथ काम करने के अवसरों से अवगत कराया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी ने छात्राओं को बताया कि एनएटीएस स्कीम के तहत प्रति महीने स्नातक पास छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग के दरम्यान प्रति माह 9,000 रुपये दिये जाते हैं। कहा कि यह ट्रेनिंग 12 महीने की होती है और इस योजना के तहत, युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है और नौकरी के लिए तैयार किया जाता है। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी ने कहा कि ट्रेनिंग के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये जाते हैं। कार्यक्रम में डॉ. नगमा शादाब, डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ. फातिमा, डॉ प्यारे माँझी एवं अन्य प्रोफेसरों की उपस्थिति रही।

You may have missed