जिले में जमीन बेचने के नाम पर 18 लाख रुपया ठगने वाले को शिवहर थाना ने किया गिरफ्तार - Newslollipop

जिले में जमीन बेचने के नाम पर 18 लाख रुपया ठगने वाले को शिवहर थाना ने किया गिरफ्तार

315792900_675993994122520_2675165553366392924_n

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले के नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार ने जमीन बेचने के नाम पर 18 लाख रुपए ठगने वाले को शिवहर पुलिस ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया है कि शिवहर थाना कांड संख्या 27/ 23 के नामजद अभियुक्त चुन्नू यादव उर्फ शशि भूषण कुमार यादव पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद यादव साकीन आशोपुर थाना पूरनहिया को 18 लाख रुपया गवन करने के मामले में गिरफ्तार किया है।


थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया है की जमीन बेचने के नाम पर 18 लाख रुपया ले लिया जमीन भी नहीं दिया और पैसा भी वापस नहीं किया इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। समाचार प्रेषण तक शिवहर पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।