जिले में 26 महीने से ग्रामीण कार्य विभाग बिहार पटना के फाइल में धूल फांक रहा सिनेमा हॉल रोड के बगल यानी बीआरसी रोड का मामला

WhatsApp Image 2024-10-24 at 6.11.28 PM

गजेंद्र कुमार सिंह

शिवहर विधायक चेतन आनंद, सभापति राजन नन्दन सिंह, प्रभारी मंत्री एवं सांसद के समक्ष उठाया था मामला

23 अक्टूबर को पदाधिकारी एवं नगर सभापति के निरीक्षण से सिनेमा हॉल के बगल यानी बीआरसी रोड का हो सकता है

शिवहर—- जिले के 26 महीने से ग्रामीण कार्य विभाग बिहार पटना के फाइल में नया सिनेमा हॉल के बगल से दाउद छपरा सड़क अर्थात बीआरसी रोड का मामला धूल फांक रहा है । हालांकि विधायक चेतन आनंद नगर सभापति राजन नन्दन सिंह, 20-सूत्री सदस्य डॉ रामाधार साह ने 20 सूत्री की बैठक में उक्त समस्याओं का मामला उठाया है। इस बाबत जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय एवं सभापति ने उक्त सड़क का निरीक्षण भी कर चुके हैं। आशा जताई जा रही है कि डीएम के निरीक्षण के उपरांत उक्त सड़क का कायाकल्प होगा।यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई है दरअसल संघर्षशील युवा अधिकार मंच से जुड़े शिवहर आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग से सूचना के अधिकार के तहत उक्त जानकारी मांगी थी इसके बाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार शिवहर से दाउद छपरा पथ पुनरीक्षित प्राक्कलन मुख्य अभियंता-3, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-1367 दिनांक-02 अगस्त 2022 के द्वारा नोडल पदाधिकारी एम आर 3054, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना को पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति हेतु समर्पित की गयी है।

सूचना का अधिकार के तहत संग्रहित सूचना आवेदक को उपलब्ध कराने का प्रावधान है। विभागीय स्वीकृति के संबंध में सूचना इस कार्यालय में संग्रहित नहीं है।एक अन्य आरटीआई रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवहर से दाउद छपरा पथ के प्रारंभ में 640 मीटर में Low Surface रहने के कारण जल जमाव रहता है। जिसके कारण इस पथांश में पीएससी का प्रावधान करते हुए प्राक्कलन को पुनरीक्षित कर स्वीकृति हेतु इस कार्यालय के पत्रांक-576 दिनांक-28 मई 2022 के द्वारा अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, सीतामढ़ी को समर्पित किया गया है।
तदुपरांत अधीक्षण अभियंता, कार्य अंचल, सीतामढ़ी के पत्रांक-592 दिनांक-31 मई 2022 के द्वारा स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता-03, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना को समर्पित किया गया है। जिसके आलोक में मुख्य अभियंता-3 का पत्रांक-1367 दिनांक-02 अगस्त 2022 के द्वारा नोडल पदाधिकारी, एम आर 3054, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना को पुनरीक्षित प्राक्कलन स्वीकृति हेतु समर्पित किया गया है।
पुनरीक्षित प्राक्कलन के स्वीकृति उपरांत शीघ्रता शीघ्र इस रोड का निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा ।

गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा 16 अगस्त 2021 को जिला लोक शिकायत में इस सड़क के निर्माण हेतु परिवाद दायर किया गया था जिसके बाद इस सड़क का आधा अधूरा निर्माण हुआ लेकिन शहरी क्षेत्र की ओर 640 मीटर निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके बाद समाजिक संगठन और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार आंदोलन होते रहें ।इस सड़क के निर्माण के मुद्दे पर पिछले कुछ वर्षों में कई आंदोलन हुए हैं लेकिन आंदोलन के बाद केवल आश्वासन मिला है । इस सड़क का जर्जर होने से लगभग 10,000 की आबादी प्रभावित है क्योंकि इस सड़क के किनारे कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थित है साथ ही साथ यह सड़क अन्य सड़कों से जुड़कर शिवहर के कई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ मोतिहारी जिला के जोड़ने का काम यह रोड करती है ।स्थानीय लोग इस सड़क के निर्माण की उम्मीद करते करते थक चुके हैं लोगों का कहना है कि लगातार इस ज्वलंत मुद्दे से जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया जाने के बावजूद भी समस्या बरकरार है । सड़क के जर्जर होने के कारण बरसात में तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता ही है साथ ही साथ अक्सर लोगों का वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है सड़क इस कदर जर्जर है कि पैदल चलने में भी परेशानी होती है।

 

You may have missed