जिले के तरियानी थाना में की गई शांति समिति की बैठक,दिए कई निर्देश

WhatsApp Image 2025-01-29 at 6.37.11 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

तरियानी थाना अंतर्गत कहीं भी डीजे व अश्लील गाने बजाने वाले पर होगी विधिवत करवाई थाना अध्यक्ष

शिवहर —- जिले के तरियानी थाना अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में तरियानी थाना परिसर में बुधवार को थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में थाना अध्यक्ष ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। वही थाना अध्यक्ष ने कहा की सरस्वती पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गाने बजाने तथा जगह-जगह पर जबरन चंदा मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही सरस्वती पूजा पंडाल तथा मूर्ति रखने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा।

उन्होंने कहा की बिना लाइसेंस के पंडाल बनाने तथा मूर्ति रखने पर कार्रवाई की जाएगी।वही थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से सहयोग की अपील की।मौके पर थाना एसआई दीपक पटेल, एसआई उपेंद्र कुमार, एसआई महावीर कुमार, वृंदावन सरपंच महेश साह, दीनबंधु कुमार, रवि भूषण, बेगन बैठा, विजय कुमार,सुख सागर सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

 

You may have missed