जिला पदाधिकारी द्वारा अपशिष्ट प्रशंस्करण ईकाई का निरीक्षण किया गया

1630ab44-b8b0-4619-8662-f7d82453f4ec

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल पर जिला की पंचायत में विकास हुआ है, कि नहीं उसका जांच के अपने स्तर से कर रहे हैं स्थल पर जाकर। जिला पदाधिकारी राम शंकर द्वारा शिवहर प्रखंड अंतर्गत हरनाही एवं मथुरापुर कहतरवा पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रशंस्करण ईकाई का निरीक्षण किया गया। विदित हो शिवहर जिला में 14 पंचायत में अपशिष्ट प्रशंस्करण ईकाई का निर्माण प्रगति में है एवं 06 पंचायतो में इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शेष निर्माणधिन अपशिष्ट प्रशंस्करण ईकाई का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
मौक़े पर उप विकास आयुक्त श्री अतुल कुमार वर्मा, जिला समन्वयक श्री विद्या एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

You may have missed