जाप युवा शक्ति का रेल रोको व बिहार बंद अभियान रहा फिका, सड़कों पर नहीं उतरे जाप कार्यकर्ता

WhatsApp Image 2025-01-03 at 5.41.55 PM

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के बाद पुनः परीक्षा कराने एवं रेलवे बोर्ड द्वारा खाली पदों पर बहाली निकालने को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम में विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि सासाराम में जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन पूरी तरह फिका रहा तथा गिने चुने जाप कार्यकर्ता हीं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए। इस दौरान जाप के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशन सासाराम को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था तथा रेल यातायात को बाधित करने के उद्देश्य से स्टेशन पर पहुंचे गिने-चुने कार्यकर्ताओं को आरपीएफ एवं रोहतास पुलिस ने स्टेशन परिसर से बाहर हीं रोक दिया गया। प्रदर्शन कर रहे जाप युवाशक्ति इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में आवाज बुलंद की तथा सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जाप नेता लाल साहेब सिंह ने कहा कि बीते दिनों बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ युवा शक्ति द्वारा सांकेतिक बंद का आह्वान किया गया था जिसको लेकर आज सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र बीते कई दिनों से पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है और इस दौरान एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई है। इसी को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के निर्देश पर पूरे बिहार में प्रदर्शन चल रहा है तथा पीड़ित छात्र सोनू कुमार के परिजनों को जन अधिकारी पार्टी मुआवजा देने की मांग करती है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जाप जिला अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुशवाहा, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाजी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed