जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लाभुकों से मांगी जा रही नाजायज राशि,नहीं देने पर किया जाता है परेशान - Newslollipop

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लाभुकों से मांगी जा रही नाजायज राशि,नहीं देने पर किया जाता है परेशान

WhatsApp Image 2024-09-10 at 8.20.03 PM

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए लाभुकों से नाजायज राशि मांग जारी है।नाजायज राशि नहीं दिए जाने पर लाभुकों को टाल-मटोल कर बेवजह परेशान किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कुछ वार्ड पार्षद एवं उनके प्रतिनिधियों के अलावे कुछ दलाल भी लाभुकों से प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 3000 से 5000 रुपये की मांग करते हैं।ताजा मामला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 का है।वार्ड संख्या 5 के जगदीश मार्केट निवासी मोतीलाल मोदी के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि वे तीन माह पूर्व अपने बेटे समर राज के जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन नगर पंचायत कार्यालय को दिया था।किंतु भ्रष्ट सिस्टम की वजह से आजतक उनके बेटे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया है।पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे समर राज के विद्यालय प्रबंधन द्वारा दशवीं कक्षा में निबंधन हेतु जन्म प्रमाण पत्र की मांग की गई थी।जिसको लेकर वे नगर पंचायत कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दिए,किन्तु उन्हें कार्यालय से किसी प्रकार का रिसिप्ट वगैरह नहीं दिया गया।उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ सारे जरूरी दस्तावेज भी जमा किया गया है।इसके बावजूद उन्हें दर्जनों बार टाल-मटोल कर वापस घर भेज दिया जा रहा है।

पीड़ित ने बताया कि वे जब नगर पंचायत कार्यालय आकर बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी लेते हैं,तो उन्हें कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा बताया जाता है कि जेएसएस सर द्वारा ओटीपी नहीं दिया जा रहा है।इसकी वजह से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पूर्व में पदस्थापित जेएसएस संजय कुमार द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही थी।जिसको लेकर एक आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा सूचना की मांग पर जेएसएस द्वारा गलत जानकारी दी गई थी।इस मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पूर्व जेएसएस संजय कुमार को दोषी भी पाया गया था।वहीं पीड़ित द्वारा बताया गया कि बीते पांच दिनों पूर्व नवपदस्थापित जेएसएस सुधीर कुमार द्वारा कहा जा रहा है कि पहले का पेंडिंग काम खत्म होगा,उसके बाद नए कार्यों के लिए ओटीपी दिया जाएगा।नवपदस्थापित जेएसएस द्वारा ऐसा कहना कितना सही या गलत है,इसका निर्णय वरीय पदाधिकारी ही कर पाएंगे।इस तरह नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों का जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बिना पैसे दिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा काम हो गया है।

You may have missed