जद (यू )के अरुण कुमार राव बने घोसी विधानसभा के प्रभारी - Newslollipop

जद (यू )के अरुण कुमार राव बने घोसी विधानसभा के प्रभारी

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )-आगामी विधानसभा चुनाव देखते हुए इस फिर नये सिरे से विधानसभा प्रभारी की सूची जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के देख रेख में प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा द्वारा सूचि जारी किया गया है इस बार फिर से विधानसभा प्रभारी गया जिला से पांच वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है इसमें अरुण कुमार राव को घोषित विधानसभा के प्रभारी बनाया गया है ।

यह पहले कुर्था विधानसभा के प्रभारी एवं प्रदेश सचिव तथा जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य रह चुके हैं इसी प्रकार मोहम्मद शौकत अली को औरंगाबाद विधानसभा के प्रभारी ,सोनम दास को कुटुंब विधानसभा के प्रभारी, पूनम कुशवाहा को कुटुमा विधानसभा के प्रभारी रामनारायण शर्मा को रजौली विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है तथा प्रदेश कमिटी में भी नये सिरे से प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कि सूचि जारी किया गया।

You may have missed