छठ पूजा के पावन अवसर पर दूसरे दिन अनुष्ठान रख कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया - Newslollipop

छठ पूजा के पावन अवसर पर दूसरे दिन अनुष्ठान रख कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया

WhatsApp Image 2025-04-02 at 5.30.37 PM

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा की पूजनीय माताजी, श्रीमती कला देवी जी द्वारा चैती छठ पूजा के पावन अवसर पर दूसरे दिन अनुष्ठान रख कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया एबं प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया तथा छठी मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया।छठ महापर्व विशेष रूप से सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का पर्व है, छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है, जिसमें व्रती दिनभर उपवास रखकर शाम को विशेष रूप से गुड़ और चावल की खीर, रोटी, और फलाहार का सेवन करते हैं।

इस दिन तैयार किए गए प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा और पवित्रताकासंचारहोताहैश्रीमती कला देवी जी ने इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए छठी मैया से प्रार्थना की कि सभी को सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रानेकहाछठमहापर्व हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह पर्व न केवल आध्यात्मिक उन्नति को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरण और प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान का संदेश भी देता है। इस अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव किया तथा छठी मैया की कृपा से सुखमय जीवन की कामना की। प्रसाद तैयार करने वालों में मीना मिश्रा प्रियंका मिश्रा गुड़िया देवी भगवनतीदेवी किरण देवी प्रमिला देवी सहित अन्य।